करवाचौथ के चंद्रमा का शाम होते ही इंतजार आरंभ हो जायेगा । चंद्रोदय के समय को सोशलमीडिया द्वारा तो बताया जा रहा है लेकिन वह आपके शहर का ही समय हो यह जरूरी नहीं है । इसके लिये करवाचौथ का चंद्रमा आपके शहर में कब उदित होगा इसकी जानकारी नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दी ।
सारिका ने बताया कि देश के पूर्वी राज्यों में यह सबसे पहले दर्शन देकर उसके लगभग 2 घंटे बाद पश्चिमी शहरों में उदित होगा । अरूणाचल प्रदेश के इटानगर में यह शाम 6 बजकर 50 मिनिट पर उदित होना आरंभ होगा तो पश्चिम में सोमनाथ में चद्रदर्शन के लिये 8 बजकर 43 मिनिट तक का इंतजार करना होगा । इसी प्रकार मध्यप्रदेश में सिंगरौली में यह 7 बजकर 44 मिनिट पर उदित होगा तो पश्चिम में नीमच में इसके दर्शन बजे 8 बजकर 17 मिनिट से आरंभ होंगे ।
सारिका ने बताया कि पंचांग कैलेंडर में किसी खास शहर का चंद्रोदय का समय होता है , लेकिन आपके शहर के लिये यह अलग हो सकता है । चंद्रोदय होना और आपके घरआंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं । चंद्रोदय का जो समय किसी शहर के लिये बताया जाता है उस समय चंद्रमा क्षितिज से उपर आना आरंभ करता है । इसके लगभग 15 मिनिट बाद वह उस उंचाई को प्राप्त करता है जब आप इसके दर्शन करने की स्थिति में आ पाती हैं ।
आपके शहर ……………………….में चंद्रोदय का समय ………………………. है । इसके लगभग 15 मिनिट बाद आप सुविधा से इसके दर्शन कर पायेंगी ।
– सारिका घारू @GharuSarika
स्थान चंद्रोदय का समय ( रात्रि)
नर्मदापुरम 08 बजकर 08 मिनिट
इटारसी 08 बजकर 09 मिनिट
भोपाल 08 बजकर 08 मिनिट
सीहोर 08 बजकर 09 मिनिट
रायसेन 08 बजकर 06 मिनिट
उज्जैन 08 बजकर 15 मिनिट
देवास 08 बजकर 15 मिनिट
इंदौर 08 बजकर 16 मिनिट
बड़वानी 08 बजकर 21 मिनिट
खरगौन 08 बजकर 21 मिनिट
झाबुआ 08 बजकर 21 मिनिट
जबलपुर 07 बजकर 58 मिनिट
छिंदवाड़ा 08 बजकर 04 मिनिट
जयपुर 08 बजकर 05 मिनिट
बांसवाड़ा 08 बजकर 19 मिनिट
जोधपुर 08 बजकर 18 मिनिट
अंबिकापुर 07 बजकर 44 मिनिट
नईदिल्ली 07 बजकर 54 मिनिट
मुम्बई 08 बजकर 37 मिनिट
कोलकाता 07 बजकर 24 मिनिट
अमृतसर 07 बजकर 55 मिनिट
गुड़गांव 07 बजकर 55 मिनिट
पटना 07 बजकर 30 मिनिट
– सारिका घारू @GharuSarika