जबलपुर। भारत सरकार, नई दिल्ली सामाजिक न्याय और अधिकारित मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय ‘‘दिव्य कला मेला’’ एवं ‘‘दिव्य शक्ति प्रदर्शन’’ कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 11ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर के सामने मैंदान में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले की दिव्ययांगता के क्षेत्र में कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के द्वारा स्टॉल आदि लगाया जाकर दिव्यांगजन के कल्याणार्थ एवं उनके द्वारा बनाई गई सामग्रियों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। जिसकी तैयारियों की समीक्षा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा की गयी। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, नवीन लोनारे, उपायुक्त संभव अयाची, श्रीमती अंकिता जैन, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, कार्यालय अधीक्षक एवं शासकीय योजना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी है।
समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त श्रीमती यादव ने निगम के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘‘दिव्य कला मेला’’ के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करें।