रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
शरद पूर्णिमा त्योहार के पर्व पर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के आदेश अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा शहर की विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से मावा,मावा के लड्डू, पनीर, घी इत्यादि के नमूने शंका के आधार पर संग्रहीत किए गए ।
विभाग द्वारा बड़े बाजार स्थित राम चौक पर विक्रय हेतु शिकारपुर से आए मावा विक्रेता भागीरथ यादव से मावा साईं डेरी से पनीर, खजुरिया वाले कि दुकान के निरीक्षण के दौरान अवसान तिथि का खाद्य रजिस्ट्रेशन पाए जाने पर संबंधित कार्यवाही एवं अरहर दाल का नमूना संग्रहित किया गया। इसके उपरांत गुप्ता देरी से मावा लड्डू एवं खुला शुद्ध घी के नमूने संग्रहित किए गए। उक्त सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला भोपाल प्रेषित किए जाएंगे