रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी। माँ नर्मदा स्कूल कैंपस में मंगलवार 15 अक्टूबर को नि:शुल्क नेत्र रोग जाँच व निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा योगेंद्र राजपूत, भाजपा नेता चंद्रकांत चौरे, मंडल महामंत्री विनोद बोरासी, गोदड़ीवाला धाम सचिव सन्मुख दास चेलानी, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ सौरभ दोगने, सुमित सेन, हेल्थ वर्कर कनक ठाकुर (विशेष सहयोगी) सहित अनेक गणमान नागरिक एवम् अभिभावक उपस्थित रहे। शुभारंभ पश्चात दर्शन सिंह चौधरी द्वारा उपस्थित विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवम् उपस्थित मरीजों के हाल चाल जाने। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। शिविर में स्कूल के 203 बच्चों, 118 अभिभावकों, एवम् अन्य मरीजों की निशुल्क जाँच की गई। स्कूल एवं माँ नर्मदा महाविद्यालय के शिक्षिक शिक्षिकाओं ने भी शिविर में हिस्सा लिया व जाँच करवाई। इस शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलता रहा। 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिन्हे 18 अक्टूबर को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सेवा सदन भोपाल भेजा जाएगा। इस अवसर पर माँ नर्मदा एजुकेशन ग्रुप के संचालक दीपक हरिनरायण अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, विजय अग्रवाल, क्रती अग्रवाल, सहित माँ नर्मदा महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ व माँ नर्मदा स्कूल का शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।