कटनी। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आज दिनांक 9 अक्टूबर को निगम के वित्त एवं लेखा विभाग कि समीक्षा बैठक आयोजित कर विभाग के सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का परिचय एवं वर्तमान दायित्व की जानकारी लेकर, वर्तमान में निकाय निधि, शासन से प्राप्त विभिन्न अनुदानों एवम क्षतिपूर्ति जैसे मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय एवं चतुर्थ चरण, कायाकल्प 1 एवम 2 योजना, समेकित अनुदान, राज्य वित्त अनुदान, मुद्रांक शुल्क, शिक्षा उपकर आदि मद में उपलब्ध राशि की जानकारी लेते हुए, चुंगी क्षतिपूर्ति में से विद्युत वितरण कंपनी को भुगतान हेतु शासन द्वारा की जा रही कटौती के संबंध में उपयंत्री विद्युत एवम जलप्रदाय को तत्काल कार्यपालन यंत्री एमपीईबी से संपर्क करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में की जा रही कटौती, निकाय द्वारा 1 अप्रैल से आज दिनांक तक किए गए भुगतान तथा पूर्व वित्तीय वर्ष 2023-24 के अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए। विभिन्न सावधि जमाओं की अद्यतन जानकारी बैंको से प्राप्त करने, सावधि जमा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, ई नगर पालिका पोर्टल में समस्त देयकों की प्रविष्टि, स्थानीय स्तर पर संविदा नियुक्ति नियमों के अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट नियुक्त करने की कार्यवाही, समस्त कर्मचारियों के पेंशन एवम बीमा प्रकरण समयसीमा में निराकृत करने, शिक्षा उपकर में उपलब्ध राशि को कार्ययोजना तैयार कर व्यय किए जाने, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की त्रैमासिक रिपोर्ट वर्तमान आय व्यय की स्थिति, लंबित देयको की जानकारी आदि देखते हुए अभिलेख अद्यतन पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए, शासन के नियम तथा निर्देशानुसार समस्त उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि समय पर भेजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभाग प्रमुख उपायुक्त वित्त पवन कुमार अहिरवार, सहा राजस्व अधिकारी एवम कर्मचारी पेंशन प्रभारी सागर नायक, सहायक लेखापाल श्रीकांत तिवारी, स्टेनो टू आयुक्त आलोक तिवारी,प्र कैशियर प्रमोद पांडेय, अयोध्या केवट एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।