बिजली पानी सड़क को लेकर*
*सड़कों में उतरी लाडली बहना*
ग्राम पंचायत पिंडरई के कालोनी में लाडली बहना इस कदर समस्याओं से जूझ रही है ये कोई अधिकारी उनसे जाकर आज दिनांक तक नहीं देखा सड़को की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी निराकरण नहीं किया गया अधिकारियों द्वारा बस टाला मटोली की जाती है ।उनके द्वारा अश्वाशन तो येसे दिया जाता है जैसे निराकरण आज ही कर दिया जायेगा लेकिन चंद पैसों की चाह ने इनके हाथ बांधकर रखा है ।इनके द्वारा पंचायत संचालन करने वाले जिम्मेदारों पर कभी भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ।
इन विसंगतियों से परेशान है लाडली बहना।
*तीन साल से नहीं मिल पा रहा पीने का पानी*
तीन साल से लाडली बहना इतने कष्ट में सायद ये सरकार को पता नहीं है लगातार तीन साल से पीने के पानी के लाले पड़े है न तो जिम्मेदार ध्यान दे रहे और न ही संबधित अधिकारी अधिकारियो के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही सबके सब चुप्पी साधे हुए बैठे है । एक ओर सरकार के द्वारा कही लाडली बहना तो कही कही कुछ योजना देकर उनको लाभान्वित किया जाता है और उनका सम्मान किया जाता है लेकिन यह जिस प्रकार का पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा लाडली बहनाओ को प्रताड़ित किया जा रहा न ही उनकी कोई सुनने वाला न ही कोई साथ देने वाला बस हर जगह उनकी बातो को अनसुनी कर दिया जाता है ।
*तीन माह से बंद पड़ा है ट्रांसफार्मर*
तीन माह से ग्राम पंचायत पिंडरई के कालोनी में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्राम में अफरा तफरी मची हुई है लेकिन शायद संबधित अधिकारी इसकी जानकारी भी प्राप्त न किए हो 20 बार अधिकारियो से इस संबध में बात की गई लेकिन जे ई द्वारा अनसुनी कर दिया गया बच्चो की पढ़ाई पर भी इस लाईट बंद होने के कारण बुरा असर पड़ रहा है ।
*सड़को से निकलना दुस्वार लाडली बहना कैसे पहुचे दूसरे द्वार*
सड़को की हालत आपको देखना हो तो ग्राम पंचायत पिंडरई पहुचिए इस प्रकार की सड़के है की लोग निकालना तो दूर देखना भी पसंद न करेंगे सड़को में 3और 4फिट तक तक के गड्ढे निकल गए है कुछ कसर तो पाइप लाइन वाले निकाले जो बचा रहा उसको और बरबाद करने में पंचायत भी कोई कसर नहीं छोड़ी इतनी बत्तर स्थिति है की किसी भी समय किसी बड़े हादसा के साथ किसी की भी जान जा सकती है लेकिन जिम्मेदार इससे बेखबर है ।
*तीन तीन सचिव होने के बाद भी पंचायत के हाल बेहाल*
कोई अधिकारी नही है कोई समस्या है तब तक तो ठीक है लेकिन पिंडरई ग्राम पंचायत में तीन सचिओ के द्वारा पंचायत का संचालन किया जाता तब भी न तो विकाश ही पूरा हो पा रहा है और न ही किसी प्रकार की समस्या का निराकरण सब अपने में मस्त है और उन्हें डर भी किसका हो सारे अधिकारी तो उनके इशारे पर नाचते है और तो और एक सचिव तो पंचायत जाने का नाम भी नहीं लेते महोदय ढीमर खेड़ा से आगे नहीं जाते क्या इन लोगो को उच्च अधिकारी साशन प्रशासन से कोई डर नहीं है ।
*लाडली बहना उतरी मैदान में ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी करने की तहसीलदार से की गई अपील*
लाडली बहना सोमवार को अपने सभी पडोसियो सहित ढीमरखेड़ा
तहसील कार्यालय में जाकर अपनी समस्याओं से तहसीलदार साहब को अवगत कराया और जनपद सीईओ को भी समस्या से अवगत कराया साथ ही बिजली विभाग पहुंच कर भी बिजली समस्या से अवगत कराया साथ ही अधिकारियो से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया गया की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द कराए नही हम सड़को पर उतर कर चक्का जाम जैसी स्थित करना पड़ेगा ।
जिसमे उपस्थित रामकली बर्मन स्वेता चौधरी मोहनी चौधरी चुन्नी बाई भूमिया आदि लाडली बहना उपस्थित रही ।
रिपोर्टर इंद्र कुमार पटेल