संवाददाता -भूनेश्वर केवट
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-मण्डला के आदेशानुसार पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा मंडला में प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा के मार्ग दर्शन में नशामुक्ति के प्रभारी श्री पवन नामदेव के सहयोग से महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर मद्य निषेध सप्ताह 02 से 08 अक्टूबर 2024 का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थों के दुषपरिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराया जाकर नशा सेवन की प्रवृत्ति की रोक थाम हेतु जनजागृति एवं चेतना निर्माण किया गया,ग्राम पंचायत सेमरखापा को नशा मुक्त बनाने हेतु गांधी जयन्ती के अवसर पर नशे के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न गतिविधियां / कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक निरंतर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता, नशामुक्ति रैली निकाली गई बीच बीच में माता दुर्गा जी के पंडाल चौराहे पर गीत एवं नाटक नुकड़ के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान,बीमारी से अवगत कराया गया ,ग्राम वासियों को नशा से दूरी रखने की समझाईश दी गई। बच्चों द्वारा अपनों के नाम पाती लिखी गई जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सुशील भारतीया को ग्राम पंचायत को शराब पर पाबंदी लगाने के लिए, चाचा, पिता जी, मामा जी को शराब न पीने के लिये उक्त पाती को सम्बधित के पास पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है। नाटक नुकड़ की प्रस्तुति रूबी चन्दौल,आसमा पटैल, महिमा रघुवंशी, कोमल ठाकुर, रूपाली पटैल,, रूपाली चन्द्रौल,रिमझिम धनगर एवं बम्लेश्वरी द्वारा दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नशा मुक्ति प्रभारी श्री पवन नामदेव, श्रीमती अनुसुईया मार्को, श्रीमती गीता चौकसे, रितु पटेल, योगेश चौरसिया, आनन्दा नामदेव, सौरभ पटैल, निशम पटैल,समता सैनी, गीता कुशराम, आरती दुबे, कविन्द्र सुरेश्वर, छात्र अध्यापक, पूर्णिमा पटैल, श्रुति पटैल एवं सौरभ कुशवाहा ,ग्राम की महिला मंडल समिति आदि काभरपूर सहयोग रहा।