कटनी। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आज दिनांक 8 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा बैठक करते हुए नगर निगम के विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, योजना शाखा, स्थापना पेंशन, भवन अनुज्ञा, सामान्य प्रशासन, सीवेज की लंबित प्रत्येक शिकायत से अवगत होते हुए माँग आधारित शिकायतों को चिन्हित कर संबंधित विभाग को प्रतिवेदन दर्ज कराते हुए फ़ोर्स क्लोज कराने एवं शेष लंबित शिकायतों का शिकायतकर्ता से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 50 दिन या उससे अधिक दिवसों की लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेकर संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराने के निर्देश दिए जिससे कि अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण हो सके, साथ ही पेंशन के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में श्री दुबे ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सतर्क हो जाये प्रत्येक दिवस ग्रेडिंग का अवलोकन एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होंगे। इस दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, प्र.सहायक यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,अनिल जायसवाल, उपयंत्री अश्वनी पांडे, संजय मिश्रा,जेपी बघेल,मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, प्र.कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,योजना प्रभारी रविशंकर पांडे,सिटी मिशन मैनेजर यश रजक,स्वच्छता निरीक्षकों सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।