पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ खुलासा,पुलिस और वन विभाग का अमला कार्रवाई में जुटा,वन विभाग का अमला क्षेत्र में सर्चिंग के साथ,बेवजह जंगलों में नहीं जाने कर रहा जागरूक,उमरियापान क्षेत्र के करौंदी के जंगल में मिली थी प्रौढ़ की लाश
उमरियापान:- करौंदी के जंगल में सड़क किनारे मृत अवस्था में मिले प्रौढ़ पर वन्य प्राणी ने हमला किया था। जिससे कि प्रौढ़ की मौत हुई है।प्रौढ़ के शरीर में वन्य प्राणी के निशान भी मिले। इसका खुलासा डॉक्टर द्वारा दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ है। उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में जंगली जानवर के काटने से प्रौढ़ की मौत होने की जानकारी सामने आई है।रिपोर्ट वन विभाग की भेजी गई है। ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि वन विभाग की टीम घटना स्थल के आसपास जंगल में सर्चिग अभियान चला रही है। कोई भी व्यक्ति जंगल में अनावश्यक न घूमे। रात के समय भी जंगली क्षेत्रों से आवागमन नहीं करे। इसके लिए मुनादी और लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि मृतक प्रेमलाल कोल के परिजनों को आठ लाख रूपये की सहायता राशि भी मिलेगी। इसकी कार्रवाई कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा।बता दें कि वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के करौंदी बीट में पीएफ 296 के समीप सड़क किनारे उमरियापान के डोली मोहल्ला निवासी प्रेमलाल कोल (50) की लाश गुरुवार सुबह मिली। प्रौढ़ के गले, गर्दन और मुँह पर वन्य प्राणी द्वारा हमला किये जाने के निशान मिले। घटनास्थल पर खून, मांस, हड्डी के साथ बाल भी पड़े मिले। प्रौढ़ करौंदी में ईंट भट्ठे में मजदूरी से काम करता था। बुधवार शाम को घर से निकला था,जो वापस नहीं लौटा।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी