अधिकारियों ने कहा शांति और श्रृद्धा से मनाएं पर्व, गाइड लाइन का करें पालन, व्यवस्थाओं को लेकर भी हुईं चर्चाएं
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी केपी सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को विजयराघवगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्र में शारदेय नवरात्र व दशहरे का पर्व भक्तिभाव व आस्था के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जाये इसको लेकर थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शर्मा ने प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन से समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों के पालन करने की बात कही।
थाना प्रभारी ने कहा कि पंडालो में और चल समारोह के दौरान अश्लील गाने न बजाएं। दुर्गा प्रतिमाएँ स्थापित करने के लिए मुख्य मार्ग पर पंडाल न लगाऐं ताकि आवागमन बाधित न हो। दुर्गा पंडाल में रात्रि के समय कम से कम दो समिति सदस्य रुकें, जो पुलिस के संपर्क मे रहें।
समितियाँ दुर्गा पंडालो में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। आगजनी से बचने हेतु पंडालों में आवश्यक संसाधन की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी कहा की सावधानी रखते हुए बिजली तार के समीप दुर्गा पंडाल नहीं बनाएं। पुलिस अफसरों ने बताया की लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में न्यायालय की गाइड लाइन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन आवश्यक होगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा, तहसीलदार श्री शुक्ला, बीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार, माधुरी मिश्रा, अधिवक्ता मंजूलता बर्मन, उप निरीक्षक अश्वनी यादव सहित समस्त पुलिस स्टॉफ, दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट