रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला प्रशासन की पहल पर जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के दिशा निर्देशन में नर्मदापुरम में रेत ठेका कम्पनी ने संयुक्त रूप से महारक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कर समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ा संदेश जनमानस को दिया है। इस अवसर पर कंपनी स्टाफ सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने कई यूनिट ब्लड का डोनेशन कर समाज में जरूरतमंदों का जीवन बचाने में अपना अहम योगदान दिया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तीनों ही कंपनियों के प्रबंधकों द्वारा 80 यूनिट ब्लड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार को जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम की मौजूदगी में सौपा। इस अवसर पर सिल्वर मिस्ट कंपनी की ओर से साकिब अहमद ने सर्व बैक सर्वाइकल कैंसर 100 यूनिट वैक्सीन की, पावर मेक कंपनी की ओर से मल्ली अन्ना ने सर्व बैक सर्वाइकल कैंसर 100 यूनिट वैक्सीन और राघवेंद्र सिंह की ओर से सतीश जादौन ने सर्व बैक सर्वाइकल कैंसर 100 यूनिट वैक्सीन के मुख्य स्वास्थ एवम चिकित्सा अधिकारी को प्रदान किए l इस अवसर पर मुख्य अथिति मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार , जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, कृष्णकांत परस्ते सहित सिल्वर मिस्ट रिटेल कंपनी, राघवेंद्र सिंह कंपनी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कंपनी का उद्देश आगामी समय में भी समाज से जुड़े कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की है। अवगत हो कि रेत ठेका कंपनी निरंतर सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। ग्रामीण अंचलों में पौधारोपण वृक्षारोपण सहित स्कूल में,आंगनबाड़ी में जरूरतमंद बच्चों को सामग्री वितरण का कार्य भी कर रही है।साथ ही ग्रामीणों को रोजगार देने का कार्य भी कर रही है। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि आगामी समय में भी समाज से जुड़े सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।