कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति नार्काे समन्वय तंत्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन खास तौर पर मौजूद रहे।
बैठक मे कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज परिसर के आस-पास नशा करके घूमने-फिरने वाले व्यक्तियों की सघन पड़ताल की जाये। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खोखला करने के षडयंत्र मे लगे ऐसे तत्वों के विरूद्ध ठोस और कारगर कार्यवाही के लिए पुख्ता सूचना तंत्र विकसित करें, ताकि नशे के अवैध करोबार मे लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। बैठक मे बताया गया कि जिला चिकित्सालय मे 10 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसेलिटी सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें नशा पीडितों का उपचार किया जायेगा।
बैठक में जिले मे मादक पदार्थाे और नशे के अवैध कारोबार मे लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने और स्कूलों एवं कालेजों मे नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव से संबधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के सबंध मे चर्चा हुई। इसके अलावा मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं की बिक्री और शासन द्वारा प्रतिबंधित दवाओं जैस कोरेक्स सिरप आदि की बिक्री न हो इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर को नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए।
बैठक मे जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया सहित एनकोर्ड समिति के सदस्य व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।