रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पूरे देश में आज मनाया गया। इस आयोजन को लेकर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने अनुसार श्रमदान किया, किसी ने पौधारोपण किया तो किसी ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई , तो किसी ने चाय की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को पिलाकर सहभागिता निभाई, युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन। नर्मदापुरम की भाजपा नेत्री , सामाजिक कार्यकर्ता व महिला पत्रकार सीमा कैथवास द्वारा भी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन अनोखे अंदाज में उन्होंने मनाया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीमा कैथवास ने उद्यान में बादाम का पौधा लगाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु सहित उज्जवल भविष्य की कामना की। सुश्री कैथवास ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान से देश भर में पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता का भाव उत्पन्न हुआ है। निश्चित ही अब हमें पर्यावरण संरक्षण और सुधार में इस अभियान से सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जनहितैषी कार्यों से अभिभूत होकर हम निरंतर पौधारोपण और उनका संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर सुश्री कैथवास ने बाजार की एक चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय बनाकर लोगों को चाय पिलाई और लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। भाजपा के सदस्यता अभियान में भी गुमटी दुकानों सहित लाडली बहनों को सदस्यता दिलाई। और भाजपा की रीति नीति और सदस्यता अभियान के बारे में बताया और लोगों के बीच जाकर सहभागिता निभाई।