भवनों में भवन स्वामी किरायेदार रखें हैं तो, ईमानदारी से किरायेदारी दर्ज कराकर उचित टैक्स निगम खजाने में जमा करें – महापौर श्री अन्नू*
*सभी सम्माननीय करदाताओं से 30 सितम्बर तक सम्पूर्ण बकाया करों की राशि जमा कर छूट का लाभ लेने महापौर ने की अपील : अक्टूबर माह से टैक्स पर लगेगा अधिभार*
*राजस्व विभाग के समीक्षा बैठक में महापौर ने उपायुक्त राजस्व सहित अन्य राजस्व अमले को लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार मेहनत करने दिये निर्देश*
जबलपुर। शहर विकास को गति प्रदान करने के लिए एक मुश्त धन राशि की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए नगर निगम के द्वारा राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। राजस्व वसूली अभियान के दौरान चल रहे सितम्बर माह में करदाताओं को बहुत सारे छूट संबंधी लाभ दिये जा रहे हैं जिसकी जानकारी राजस्व अमले द्वारा करदाताओं को दी जा रही है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने उपायुक्त राजस्व पी.एन. सनखेरे एवं अमले के साथ राजस्व वसूली अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने वसूली अभियान के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सितम्बर माह में 50 करोड़ रूपये की वसूली का टारगेट निर्धारित है इसके लिए दिनरात मेहनत करके लक्ष्य की प्राप्ति करें और अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुॅंचाएॅं कि 30 सितम्बर तक सम्पत्तिकर में 6.25 प्रतिशत सामान्य करदाताओं को एवं जलकर में सीनीयर सिटीजन्स को 25 प्रतिशत तक भारी छूट संबंधी लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। महापौर ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किरायेदारी दर्ज कराएॅं और उचित बकाया करों की राशि गणना के अनुरूप करदाताओं से निगम खजाने में जमा कराएॅं। इसके लिए महापौर श्री अन्नू ने शहर के सम्माननीय सभी करदाताओं एवं भवन स्वामियों से भी अपील की है कि किरायेदारों की जानकारी दर्ज कराएॅं और जो उचित किराया बनता है करों के रूप में राशि 30 सितम्बर तक जमा कर छूट का लाभ लें और अधिभार से बचें। बैठक के दौरान उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि 30 सितम्बर के बाद 1 अक्टूबर से बकाया करों की राशि पर अधिभार लगाकर करदाताओं से वसूली की जायेगी।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, राजस्व प्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी करदाताओं से अपील की है कि 30 सितम्बर तक समस्त बकाया करों की राशि जमा कर छूट का लाभ लें और अधिभार तथा निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।