रिपोर्ट इंद्र कुमार पटेल
गांव में फैली गंदगी से ग्रामीण हो रहे बीमार
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला मैं जगह-जगह लगा गंदगी अंबर ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई न होने की वजह से सीसी रोड के ऊपर किस प्रकार गंदगी फैली हुई है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानियां का सामना
करना पड़ता है एवं इस गंदगी की बदबू से लोगों को निकालने में भी बहुत दिक्कत होती इसके संबंध में ग्रामीणों ने बताया की 2 वर्ष से लगातार यही स्थिति बनी हुई है ग्राम पंचायत टोला के वार्ड नंबर 06 एवं 07मे गंदगी अधिक होने की वजह से पनप रहे है मच्छर किसी को उल्टी तो किसी को दस्त तो किसी के घर में बुखार घर-घर में लोग पड़े हैं बीमार इसके संबंध में ग्रामीणों ने अनेकों बार 181 शिकायत की लेकिन समस्या हल होने से पहले ही 181 में झूठी खबर दे दी जाती है कि यहां की समस्या हल हो चुकी है जबकि आज भी यहां पर वही स्थिति बनी हुई है जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत में 16 अगस्त को ग्राम सभा के दौरान जो ग्राम वासियों की उपस्थिति होती है उसमें भी ग्राम पंचायत टोला में सचिव सरपंच के द्वारा 15 अगस्त को ही ग्राम सभा के रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराई गई अतः ग्राम सभा नहीं की गई
सचिव सरपंच की तानाशाही रवैया से परेशान है ग्रामीण सचिव एवं सरपंच दोनों मिलकर बहुत ही अच्छे तरीके से काट रहे हैं मलाई