कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवम निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने सभी नगरवासियों से मूर्तियों को निगम द्वारा बनाए गए कुंड में ही विसर्जित करने की अपील की है निकाय द्वारा विभिन्न स्थानों पर कुंड बनाए गए हैं जिनमें गाटर घाट, मोहन घाट, बाबाघाट, माई नदी घाट, छपरवाह घाट, बिलगवा घाट,पीर बाबा निवार नदी हनुमान घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, बजरंग कॉलोनी स्थित तट, ट्रांसपोर्ट नगर तालाब के पास स्थान है इसके अलावा प्रतिबंधित घाट में मसुरहा घाट, कटाये घाट, अमीरगंज तालाब है इन स्थलों पर नागरिकों से नही जाने की अपील महापौर,निगमाध्यक्ष एवम निगमायुक्त द्वारा की गई है।
निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने गणेश विसर्जन हेतु सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मूर्तियों के विसर्जन हेतु शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली एवं मान. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, भोपाल द्वारा जारी निर्देशों/मार्गदर्शिका का पालन करते हुये निर्धारित सभी नदियों के घाटों के पास पृथक से कुण्ड बनाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए प्रतिबंधित एवं विवादित स्थानों में विसर्जन कुण्ड का निर्माण नहीं कराने, नगर के प्रमुख मार्गों, जुलूस मार्गों सहित विसर्जन पहुंच मार्गों के गड्ढों की आवश्यक मरम्मत, कुंडों में पर्याप्त पानी भराए जाने के साथ अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था किए जाने, विसर्जन कुण्डों एवं प्रतिबंधित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त बैरिकेडिंग एवं निकाय के कर्मचारियों की तैनाती के साथ साथ सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को सौंपी गई समस्त व्यवस्थाएँ प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराकर पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने, सभी विसर्जन कुण्डों में, निर्धारित पालियों की ड्यूटी अनुसार गठित दल नगर निगम से संबंधित समस्त कार्यवाहियों को अपनी उपस्थिति में पूर्ण कराने, कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं रहने, कुण्ड स्थल प्रभारी निर्धारित पालियों में संबंधित कर्मचारियों की तैनाती एवं व्यवस्थाओं की सतत् मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।