कटनी – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुपालन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 888 आठ सौ अट्ठासी प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को, जिनके आवास 2 अक्टूबर 2023 के उपरांत पूर्ण हुए हैं उन्हें मंगलवार, 17 सितंबर को उत्सवी माहौल में गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिले की सभी जनपद पंचायतों के 888 हितग्राहियों के स्वयं के पक्के मकान होने का सपना साकार होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही खुद की पक्की छत मिलने पर आनंद और खुशी के लम्हों के बीच उत्सव के वातावरण में गृह प्रवेश करेंगे। इसी के साथ ही जिले के 2932 पीएम आवास हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में अंतरित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार ,17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में भुवनेश्वर (ओडिसा) में आयोजित कार्यक्रम में गृह प्रवेश कार्यक्रम, पात्र स्वीकृत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण और सिंगल क्लिक के द्वारा राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।
जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए उत्सव भरे माहौल में गृह प्रवेश के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ श्री गेमावत ने इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाएं किए जाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि गृह प्रवेश करने वाले हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबियां प्रदान की जाए। मिठाई वितरण के साथ ग्राम सभाओं का आयोजन कर नवीन हितग्राहियों की जानकारी दी जावे। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों, स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को गृह प्रवेश के कार्यक्रमों से जोड़ा जाए। सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने निर्देश देते हुए कहा कि गृह प्रवेश कार्यक्रम के पूर्व हितग्राहियों के आवास पूर्ण होने के मापदंडों का पालन सुनिश्चित कर लिया जाए। आगे उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला,जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।