-मां बम्लेश्वरी की नगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही हांडी की धूम देखने को मिली इस वर्ष गोविंदा उत्सव का यह106 वां वर्ष पूर्ण हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी गोविंद उत्सव पर्व के अवसर पर श्री हनुमान भक्त युवा समिति व गोल बाजार गोविंदा उत्सव समिति के तत्वाधान पर आयोजित दही हांडी लूट का भव्य आयोजन श्री हनुमान चौक गोल बाजार में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम ठाकुर जी के डोले का स्वागत इत्र वर्षा पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ किया गया समिति सदस्यों ने पूजन अर्चन कर डोले की अगुवानी की सभी ठाकुर जी के भक्त कृष्ण भजन में झुमते नजर आए मानो डोंगरगढ़ वृंदावन जैसे प्रतीक होने लगा। गोविंदा गोविन्द के जयकारे से धर्मनगरी गूंज उठी
समिति के हनी गुप्ता ने बताया क्रेन द्वारा दही लूट गोविंदा उत्सव का यह 7वां वर्ष पूर्ण हुआ आयोजन को लेकर 1 माह पूर्व से तैयारी में आयोजन समिति लगी थी बाहर से टोलियों को आमंत्रण,रुकने व भोजन की व्यवस्था,dj साउंड लाइट की व्यवस्था के डोले का भव्य स्वागत की संपूर्ण तैयारी की गई थी जिसमें इस वर्ष 44,444 का पुरस्कार विजेता टोली के लिए रखा गया था छत्तीसगढ़ के फेमस Dj साउंड देव आडियो की धूम में सब भक्त झूमते रहे लाइटिंग व लेजर शो का गोल बाजार के स्वरूप देखने लायक रहा।छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गोविंदा उत्सव दही हांडी लूट प्रतियोगिता में आम जनमानस के मनोरंजन के लिए स्पाईडर मैन ने मटकी लूट व डांस कर सब को नचाया। आयोजन समिति के आलोक प्रताप सिंह के द्वारा आयोजन हर वर्ष एक विशाल स्वरूप लेता जा रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष जय मां शीतला संझोरी समाज गोंदिया की टोली ने क्रेन में लगी मटकी लूटी इनाम के स्वरूप में 44,444 ₹ का पुरस्कार मोमेंटो चेक दिया गया साथ ही विशेष पुरस्कार जय मां शीतला अंडी की टोली को गोल बाजार व्यापारी लाल तापड़िया,बंटू तापड़िया,संजू चौरसिया,राजकुमार महोबिया के द्वारा प्रदान किया गया। भव्य आयोजन में राजनांदगांव के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे,भरत वर्मा,विनोद खांडेकर अमित जैन,हरविंदर सिंह मंगे,राकेश अग्रवाल,सन्तु राव,मोंटी भाटिया,आलोक श्रोती,सुभाष अग्रवाल,संजय अग्रवाल की उपस्थिति रही सांसद के द्वारा मटकी लूटी गई व नगर वासियो को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई शुभकामनाएं दी साथ ही भव्य आयोजन के लिए समिति तारीफ की! समिति के द्वारा आयोजन को सफ़ल बनाने के लिए समस्त नगरवासियों का आभार व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी को धन्यवाद दिया गया।
रिपोर्टर- महेन्द्र शर्मा बन्टी