छिन्दवाड़ा/ 22 अगस्त 2024 / स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में 3 दिवसीय जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्टी कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने की। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्टी संबंधित मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन कलेक्टर श्री सिंह द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उनके उपयोगिता संबंधी प्रश्न पूछे। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने भूकंप, ज्वालामुखी, अग्नि दुर्घटना, बाढ़, सूखा, भू-स्खलन, न्यूक्लियर एनर्जी दुर्घटना, कोरोना महामारी, विद्युत दुर्घटनाओं और जर्जर भवनों से संबंधित हादसों की जागरूकता, सावधानियां और बचाव के उपाय प्रस्तुत किए। शाला प्रांगण में विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष सेफ्टी मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया।
इस कार्यशाला में अमरवाड़ा, मोहखेड़ और छिंदवाड़ा विकासखंडों के शिक्षकों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम छिंदवाड़ा की अग्निशामक टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ पेट्रोल जनित आग, गैस सिलेंडर जनित आग और विद्युत शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न आग को बुझाने का प्रदर्शन किया। इस टीम में सुपरवाइजर श्री संजीव यादव, फायर चालक श्री शरद लिंगायत और फायर मैन श्री प्रकाश बाजले, श्री शम्मिउल्ला और सर्पमित्र श्री राहुल पवार ने विशेष योगदान दिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल सेफ्टी और आपदा प्रबंधन केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में स्कूलों को तैयार रहना अत्यावश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कार्यशाला में जो भी प्रशिक्षण और जानकारी प्राप्त हो रही है, उसे सिर्फ सैध्दांतिक स्तर पर न रखते हुए, उसे अपने-अपने विद्यालयों में जमीनी स्तर पर लागू करें। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे सही तरीके से प्रतिक्रिया कर सकें। जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया। शाला प्राचार्य श्री अवधूत काले के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मास्टर ट्रेनर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती अमिता शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रभात कुमार सोनी, श्री संतोष गौतम, श्री आई.पी. सोनी, श्री अरुण कुमार भादे, श्रीमती ज्योति कडवेकर, एन.सी.सी. प्रभारी श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री गिरीश धुर्वे, श्रीमती मोनिका पवार एवं सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य श्री ए.काले ने अग्निशामक टीम और मॉक ड्रिल टीम को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*