कटनी (16 अगस्त)- जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को पहले दिन ग्राम सभाओं का आयोजन ग्रामीणों की उत्साह जनकभागीदारी के बीच संपन्न हुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार निर्धारित एजेंडा के मुताबिक अधिकृत नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम सभा में आवश्यक कार्यवाही संचालित हुई। आयोजित ग्राम सभाओं में निर्धारित एजेंडा के अतिरिक्त गांव के विकास कार्यों, स्वास्थ्य , शिक्षा और ग्राम की बुनियादी सुविधाएं मुहैया उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा हुई।
20 अगस्त तक होगी ग्राम सभाएं
आपको बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों तथा ग्राम स्वराज एवं पंचायत राज अधिनियम 1993 में निहित प्रावधानों के अनुसार 16 अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य शासन द्वारा निर्धारित एजेंडा के मुताबिक ग्राम सभाएं आयोजित करने के आदेश कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने दिए हैं। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम सभाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया है।