*शहर में पौने दो लाख नए सीवर कनेक्शन लगेगें – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*
*निकाय क्षेत्रों के तालाबों में लगाये जायेगें एस.टी.पी. प्लांट – महापौर*
*माढ़ोताल तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए 8 करोड़ रूपये की डी.पी.आर. मेयर इन काउंसिल से स्वीकृत : जल्द किया जायेगा टैण्डर जारी*
*पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 13 लाख पौधे और बीजा रोपण का टेण्डर स्वीकृत*
*स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने तिलहरी में बनेगा अत्याधूनिक गार्बेज ट्रॉंसफर स्टेशन एम.आई.सी. से मिली मंजूरी – महापौर*
*लीज के 4 प्रकरणों में मिली मेयर इन काउंसिल की स्वीकृति – महापौर*
*मेयर इन काउंसिल की बैठक में आज डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं परिवहन व्यवस्था ठेका निरस्त एवं सदन की ओर प्रेषित, नामकरण के अलावा अधिकारियों कर्मचारियों के हित में लिये गए अनेक महात्वपूर्ण निर्णय – महापौर*
जबलपुर। आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को अपरान्ह 02ः00 बजे से महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल के बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य सर्वश्री डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ सभी अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त एवं विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे। बैठक के संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि शहर को साफ-स्वच्छ और गंदगी से मुक्त रखने की दिशा में लगभग 1200 करोड़ रूपये की लागत के सीवर लाईन की डी.पी.आर. आज मेयर इन काउंसिल की बैठक में स्वीकृत कर शासन को प्रेषित की गई है। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि शहर के नागरिकों की सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए पौने दो लाख नए सीवर कनेक्शन लगाये जायेगें, इसकी भी मंजूर भी आज एम.आई.सी. से मिल गई है।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने मेयर इन काउंसिल की बैठक में बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में शहर में व्यापक रूप से पौधे लगाने का कार्य करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत 13 लाख पौधे और बीजा रोपण के लिए प्राप्त टेण्डर की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
महापौर श्री अन्नू ने बताया कि स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्यो में पारदर्शिता के साथ तेजी लाने के उद्देश्य से तिलहरी में अत्याधुनिक गार्बेज ट्रॉंसफर स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा, इसके लिए भी प्राप्त प्रस्ताव को आज एम.आई.सी. की बैठक में मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि लीज नवीनीकरण के 4 प्रकरणों में एम.आई.सी. की बैठक में स्वीकृति दी गई। इसके अलावा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं परिवहन कार्य का अनुबंध निरस्त किये जाने प्रस्ताव सदन की ओर प्रेषित, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को वेतनवृद्धि, पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम परिसर स्थित व्यायामशाला-मशीनों के रखरखाव एवं संचालन हेतु प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह दर का निर्धारण, तिलवारा गॉंधी स्मारक में स्थापित प्रदेश का सबसे ऊॅंचा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के समय एवं दिनों का निर्धारण, बाउंड्रीवॉल निर्माण को हटाये जाने की क्षतिपूर्ति राशि, एवं डे-एनयूएलएम शाखा में पदस्थ सामुदायिक संगठनों, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस स्टॉफ एवं भृत्य के वेतन आहरण से संबंधित में प्राप्त प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान करते हुए सदन की ओर अग्रेषित किया गया।
*महापुरूषों एवं वीर शहीदों के सम्मान में*
*नामकरण और प्रतिमा स्थापना संबंधी प्रस्ताव को मिली मंजूरी*
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में आयोजित एम.आई.सी. की बैठक में महापुरूषों एवं वीर शहीदों के सम्मान में आज 5 नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव को मेयर इन काउंसिल से मंजूरी देकर सदन को अग्रेषित किया गया है। इस संबंध में महापौर श्री अन्नू ने बताया कि शहीद गुलाब सिंह जी पटैल के नाम से करौंदा चौराहे का नामकरण, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बाजू के पार्क में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटैल की प्रतिमा स्थापना, अम्बेडकर चौक स्थित ललित गार्डन में स्व. श्री शरद यादव जी की प्रतिमा स्थापना, एवं गौरीघाट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज सिंधू नेत्रालय के आगे का मार्ग महंत स्वामी रामचन्द्र दास शास्त्री मार्ग, एवं नवभारत तिराहे का नाम सनातन तिराहे के नाम से नामकरण संबंधी प्रस्तावों को एम.आई.सी. से स्वीकृति प्रदान की गयी।