उमरियापान:- माँ नर्मदा कावड़ यात्रा समिति उमरियापान के कावड़ियों ने संत श्री बनवारीदास महाराज के सानिध्य में कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा हरदी नर्मदा नहर तट से शुरू हुई जो उमरियापान-टोला सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए भरभरा आश्रम पहुँची। कावड़ में नर्मदा नहर का जल भरकर कवड़ियाँ पैदल 8 किलोमीटर चलकर भरभरा आश्रम में पहुचकर भगवान शिव का जलअभिषेक किया।डीजे साउंड की धुन के साथ निकाली गई
कावड़ यात्रा पर भगवान भोलेनाथ और शेर की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।यात्रा में बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे।भरभरा आश्रम में सभी कावड़ियों को प्रसाद का वितरण किया गया। यात्रा में युवा कावड़ियों के साथ महिलाएं और युवतियां भी शामिल रही। इस दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया है।वहीं टोला मार्ग मंचहाई भाटिया के पास में शरद, सत्यय, अमित, राजू, दिलीप, प्रशांत, अप्पी, गोरे, शशांक, साहिल सहित युवा श्रद्धालुओं ने कावड़ियों को फल बांटे।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी