उमरियापान:- शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत संचालित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं के नवीन सत्र का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने मा सरस्वती का पूजन अर्चन किया।विकासखंड समन्वयक बबीता शाह ने सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी दी।पाठ्यक्रम के छात्र प्रकाशनाथ साहू,कोदूलाल हल्दकार,सतेंद्र सिंह ने विषय से जुड़े अनुभव साझा किया।मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया। समाजसेवी विजय दुबे, राजेश ब्यौहार, विनोद परौहा, ब्रजभूषण बैरागी ने नवीन छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया और 15 अगस्त तक गांवों में जागरूकता रैली निकालने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने पाठ्यक्रम संचालन हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदाय किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जनपद सदस्य महेंद्र कोरी,परामर्शदाता शैलेश दुबे, सुरेश दुबे, अमरदीप जोगी सहित नव प्रवेशित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया ने किया।नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी