संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ धर्मनगरी के रेलवे इंस्टिट्यूट में शक्ति वाहानी की माता बहनों के द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भोले बाबा की आरती एवं भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसके बाद महिला बहनों के द्वारा एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग सामग्री का वितरण किया गया। जिसके पश्चात नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई और 1 मिनट का गेम शो आदि भी रखे गए जिसमें सभी महिला बहनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया |
सावन सुंदरी का ताज नमिता चौबे ने प्राप्त कर पहले स्थान पर रही और दूसरे स्थान पर हर्षा देवांगन रही |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुपमा मुनेश कुमार शामिल रही इसके अलावा शक्ति वाहिनी की सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुई जिसमें प्रमुख रूप से वैशाली देशकर, ज्योति बड़वाईक, सुधा श्रीवास्तव,पूनम ठाकुर, सपना, शारदा भोंडे, बरखा सोनी ,अंजू चौधरी, संजू अग्रवाल ,प्रीति गौतेल, ज्योति गौतेल ,नमिता चौबे, सविता साहू ,रीना रगड़े ,निर्मला साहू, गुलशन खांडेकर ,निर्मला त्रिपाठी, शारदा अग्रवाल ,पूजा सिंह राजपूत, सुनीता बघेल, सीमा मिश्रा,हर्षा देवांगन, कविता नामदेव, सौम्या भारद्वाज, नम्रता सिसोदिया ,वंदना सिसोदिया, नवनीत कौर, श्रद्धा अग्रवाल, ईंदू यादव, कीर्ति चावड़ा, कविता बघेल, सीता शर्मा ,वंदना सोनी, नीता तराने, राखी प्रसाद, प्रीति पाल ,मधु महोबिया, वर्षा गोरले, कृष्णा शर्मा संगीता शर्मा, अंजना चौधरी आदि बड़ी संख्या में शामिल रही