रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास हनुमान धाम में माँ ललिता आश्रम के आचार्य पंडित अजय दुबे के आचार्यत्व में प्रतिवर्ष अनुसार छठवें वर्ष सवा लाख रुद्री निर्माण तथा द्वादश नर्मदेश्वर शिवलिंग का रुद्राभिषेक अनेकानेक भक्तों के द्वारा किया। उक्त धार्मिक कार्यक्रम 13 अगस्त 2024 को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। प्रतिदिन प्रातः 09 से 12 बजे तक रुद्री निर्माण तथा भंडारा प्रसादी शाम 5:30 बजे से 08 बजे तक संगीतमय रूद्राभिषेक हो रहा है एवं रूद्राभिषेक के बाद भंडारा का किया जाता है।आचार्य पंडित अजय दुबे ने बताया कि आयोजन के तृतीय दिवस में बांग्लादेश में निवासरत सनातनी हिंदुओं की रक्षा के लिए हनुमान धाम में सवा लाख रुद्री निर्माण तथा द्वादश नरदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक किया गया। केदारनाथ भगवान नागेश्वर भगवान बाबा विश्वनाथ भगवान का अभिषेक किया गया एवं प्रभु से समस्त मानव जाति को सद्बुद्धि की प्राप्ति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। सोमवार को विशेष रूप से महाकाल बाबा का अभिषेक किया जाएगा। तृतीय दिवस अभिषेक में मधुसूदन गौर,योगेंद्र श्रीवास्तव, राजीव मिश्रा, पवन अग्रवाल, केके अग्रवाल, संतोष शुक्ला, ज्योतीवाला सिंह, श्रवण सिंह, गुरुप्रसाद दुबे, सुन्दरलाल दुबे, एडवोकेट प्रदीप चौबे, स्नेहा सिंह,अंजलि दीवान, निहार दीवान, सचिन मेवारी, अर्चना मिश्रा, शोभा दुबे, अभिलाष दुबे, मेघा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।