जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हां में तीन माह पहले ही 12 लाख रूपये की लागत से रपटा निर्माण करही गाँव से खेत जाने के लिए निर्माण करवाया गया था जो पिछले दिनों बारिस में बह गया निर्माण कार्य की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि वह पहली बारिस ही नहीं झेल पाई और बह गई ग्रामीणों ने
बताया की सरपंच अपने छोटे भाई दीपचंद पाल को रपटा निर्माण का ठेका दिया था वही जब से चुनाव हुये नये सरपंच के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया तब से पंचायत भष्ट्राचार का बोलबाला है जो भी कार्य पंचायत में करवाये जा रहे है घटिया स्तर की रेता सिमेंट लगाई गई वही कार्य प्रगाती ठीक न होने व घटिया स्तर की रेता सिमेंट लगाने से पत्रकारों द्वारा लगातार घटिया निर्माण को अधिकारियों के सामने उल्लेखनीय किया गया एवं खबरों के माध्यम से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया है जो अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जाता उल्लेखनीय है कि खाम्हां पंचायत में रिस्वत खोर सरपंच सुशील पाल सचिव रामचंद यादव एवं तत्कालीन इंजीनियर की मिलीभगत से 12 लाख रुपए का घोटाले की उस समय खुल गई पोल जब पिछले दिनों बारिस हुई और रपटा बह गया हालांकि इस बात से जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत को किसी तरह का कोई फर्क नहीं
है उनको अपनी जेब भरने से मतलब है
रिपोर्ट इंद्र कुमार पटेल