रिपोर्टर प्रिया दुबे
*मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-24*
*मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ‘‘आभार सह उपहार कार्यक्रम’’ के लाइव प्रसारण का भव्य आयोजन आज*
*रक्षाबंधन सावन उत्सव थीम पर आधारित कार्यक्रम में*
*लाड़ली बहनों को अंतरण राशि के साथ-साथ दिया जायेगा उपहार – निगमायुक्त*
*गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक बहनों को उपस्थित रहने निगमायुक्त ने की अपील*
*कार्यक्रम की तैयारियों का निगमायुक्त प्रीति यादव ने लिया जायजा : सभी को आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण करने के दिये निर्देश*
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के तहत् लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी को श्रावण मास में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक मुश्त राशि प्रदान की जानी है इस उपलक्ष्य में माननीय मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ‘‘आभार सह उपहार कार्यक्रम’’ का लाइव प्रसारण गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में अपरान्ह 02ः00 बजे से आयोजित है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहीद स्मारक पहुॅंचकर जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशों के अनुरूप रक्षाबंधन सावन उत्सव थीम पर आधारित कार्यक्रम को भव्यता से कराने के निर्देश दिये गए हैं। निगमायुक्त ने बताया कि लाड़ली बहनों को अंतरण राशि के साथ-साथ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में उपहार भी प्रदान किये जायेगें।
एक पेड़ मॉं के नाम एवं हर घर तिरंगा अभियान से भी जुड़ने निगमायुक्त की अपील
निगरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शासन द्वारा एक पेड़ मॉं के नाम योजना के साथ-साथ हर घर तिरंगा अभियान को भी व्यापक रूप से सफल बनाया जा रहा है। परिसर में हर घर तिरंगा अभियान और एक पेड़ मॉं के नाम के संदेशों का भी प्रदर्शित करना है तथा इन दोनो अभियानों में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी करानी है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियॉं भी पूर्ण करें। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने एक पेड़ मॉं के नाम एवं हर घर तिरंगा अभियान से प्रत्येक नागरिकों को जोड़ने की भी अपील की गयी। निरीक्षण के मौके पर अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, सहायक आयुक्त श्रीमती शिवांगी महाजन, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल,शिक्षा अधिकारी वीणा वर्गीस,कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला योजना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा,आदि उपस्थित रहे।