पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के नेतृत्व में थाना इंदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना इंदरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 212/2024 धारा 64/62/127(2)/316(2)/191(2)/ 115(2)/351(2) बी0एन0एस0, (2003) तथा धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रतिषेध अधि0, में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनाँक 03.08.2024 को वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तगण द्वारा पीड़िता का नहाते समय वीडियो बनाना व वायरल करने की धमकी देना, अपना मोबाइल रिचार्ज करावाना व आवेदिका को अपने साथ शारारिक सम्बन्ध बनाने का दवाब बनाना । जिसके सम्बन्ध में थाना इंदरगढ़ प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 212/2024 धारा 64/62/127(2)/316(2)/191(2)/ 115(2)/351(2) बी0एन0एस0, (2003) तथा धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रतिषेध अधि0 पंजीकृत कर, त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. सिराजुद्दीन पुत्र मो0 नवाव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम छेडीपुर (मझरेटा) थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
2. रियाजुद्दीन पुत्र मो0 नवाव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम छेडीपुर (मझरेटा) थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.थानाध्यक्ष पारुल चौधरी, थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
2.उ0नि0 उ0नि0 सुरेशचन्द्र व थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
3.का0 मनीष कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
4.का0 प्रशान्त थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।