संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*गुर्गों ने फिल्मी अंदाज में बीच सड़क में ट्रक रोका,ड्राईवर को धमकाया*
*अंजनियां*। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार रात्रि लगभग 8:30 बजे फिल्मी अंदाज में पुलिस चौकी अंजनियां के पास सोसायटी के सामने 10-12 बोलेरो सवार युवकों ने एक ट्रक को बीच सड़क में रोक लिया और ड्राइवर से उसका मोबाइल तथा गाड़ी के कागजात छुड़ा लिया।इसी दौरान युवक ट्रक के डाला में चढ़ गये और तिरपाल खोलने लगे।जब ड्राइवर ने विरोध किया तो युवक उसे धमकाने लगे कि वह रेत लेकर जा रहा है।ग्रामीणों ने जब पुलिस को घटना की सूचना दी तो पुलिस के आते ही युवक घटना स्थल से फरार हो गये।पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा। बताया जाता है कि ट्रक चालक नवनीत दांत टांडिया पिता धंसू दास टांडिया उम्र 24 वर्ष निवासी जामुन टोला थाना बिछिया ने पुलिस चौकी अंजनियां में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार रात्रि को वह ग्राम भंवरताल से अंजनियां निवासी सचिन अग्रवाल के ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनयू 7577 में डोलोमाइट पाउडर भरकर रायपुर की ओर जा रहा था।तभी अंजनियां में बोलेरो वाहन से कुछ लोग आ गए और उसकी गाड़ी को रोक लिया तथा मोबाइल और गाड़ी के कागज छुड़ा लिए और ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल खोलकर डोलोमाइट की बोरियों को हटाकर देखने लगे। जब ड्राइवर ने उनका विरोध किया तो वह स्वयं को रेत खदान का कर्मचारी होना बताने लगे और ड्राईवर धमकानें लगे कि वह रेत लेकर जा रहा है।वे चैकिंग कर रहे हैं।
बीच सड़क में रोका ट्रक,राहगीरों को धमकाया
बताया जाता है कि बोलेरो सवार युवकों ने सोसायटी के सामने ट्रक को बीच सड़क में रुकवा दिया।और ट्रक चालक को धमकाने लगे।स्थानीय लोगों ने ट्रक के पास 10-12 बाहरी लोगों की भीड़ देखी जो कि ट्रक चालक से गुंडागर्दी कर थे तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना देने से बौखलाए युवकों ने ग्रामीणों को ही धमकाना शुरू कर दिया।और कहने लगे वे रेत खदान संचालक हैं तथा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आए हैं कुछ भी कर सकते हैं।वहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो अपने आप को गुंडा बता रहे युवक वहां से फरार हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने गुंडई कर रहे तीन युवकों को पकड़ा और अपने साथ पुलिस चौकी ले गई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज,बोलेरो की जब्त
चौकी प्रभारी लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि दिनेश सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सादुलपुर जिला चुरू राजस्थान,संदीप सिंह पिता बलवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बापोड़ा जिला विवानी हरियाणा,देवेश मर्सकोले पिता धनीराम मर्सकोले उम्र 20 वर्ष निवासी पीपरटोला थाना बम्हनी जिला मंडला के विरुद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी जेडसी 0710 को आरोपियों से जब्त किया गया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।