रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जन अभियान परिषद जिला नर्मदापुरम की समीक्षा बैठक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेवा सभागार में आज रविवार 4 अगस्त को आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी रहे। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम संभाग समन्वयक कौषलेश तिवारी एवं जिला समन्वयक पवन सहगल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अन्य अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर नरसिंहपुर होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत का स्वागत किया। जिला समन्वयक पवन सहगल द्वारा जन अभियान परिषद की परिकल्पना क्या हैं, परिषद की विस्तृत जानकारी में बताया की सामाजिक संस्था को नवांकुर योजना में चयनित किया जाता हैं। इन संस्थाओं के माध्यम से शासन की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाया जाता है। जन अभियान परिषद के द्वारा अभी तक 764 ग्रामों में प्रस्फुटन समिति बनाई गई है। इन प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाई जाती हैं। एक पौधा मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत 51,000 पौधो का रोपण जन अभियान के माध्यम से समस्त जिले किया गया। नर्मदापुरम संभाग समन्वयक कौषलेश द्वारा सांसद श्री चौधरी को बताया की जन अभियान द्वारा नर्मदा तट राइपरियन जोन में मां नर्मदा को हरी चुनरी उड़ाने का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य में जन समुदाय को जोड़ा गया, कई समूह बनाये गए, इन समूहों के द्वारा नर्मदा तट पर 118 से अधिक प्रजाति के बीजों का रोपण किया गया और वृहद वृक्षारोपण किए गएहै। जिससे मां नर्मदा के तट भी हर भरे बन सके। प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा की ग्रामीण विकास का मतलब है ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना। यह विकास रोजगार के अवसर और अच्छी शिक्षा प्रदान करके किया जाता है। ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज की व्यवस्था शुरू की गई है। ग्राम विकास अवधारणा पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने जन अभियान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की आप जब समाज हितों के लिए कार्य करें, मैं आपके साथ सदा खड़ा हूं। जन अभियान के साथ कई सामाजिक संगठन जुड़े हैं, वे कई क्षेत्रों में अपनी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, प्रत्येक ग्राम में अंतिम पंक्ति में बैठे उस व्यक्ति तक जन हितैषी योजनाएं पहुंचे, जो उसका अधिकारी हैं।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के एक पौधा मां के नाम अभियान में सर्वाधिक पौधारोपण करने वाले 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इन सभी कार्यकर्ताओं को सांसद दर्शन सिंह चौधरी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त जन प्रतिनिधियों में डॉ. वैभव शर्मा, डीएस दांगी सहित ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र देशमुख, विवेक मालवीय, मुकेश सोलंकी, किशोर कंडोले, हरिदास दायमा एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि संजय सराठे, साहिल तिलोटिया, नरेंद्र सराठे, हर्ष तिवारी, कन्हैया सराठे, अमर भार्गव, राजेश गौर, प्रशांत जी व बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन आनंद नामदेव एवं आभार प्रदर्शन साहिल तिलोटिया द्वारा व्यक्त किया गया।