श्रावण मांह के पवित्र रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन ने दिया भाई को किडनी का तोहफा
आजकल इस भाग दौड़ व्यस्त जीवन में बहुत कम ऐसे रिश्ते होते हैं जो की इस तरह निभाए जाते हैं। अधिकांश लोगों को किडनी डोनेट करते सुना तो है ।लेकिन इसके बदले में काफी मोटी रकम लेकर कुछ लोग इस तरह किडनी डोनेट करते हैं ,लेकिन आलमपुर के प्रहलाद दूबले की धर्म पत्नी अरुणा दूबले उम्र 53 वर्ष जो कि अपने स्वयं भाई अनिल खोरे उम्र 48 वर्ष गहाल जिला हरदा के रहने बाले हैं इनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी डॉक्टरों ने मना कर दिया था। सभी रिश्तेदार परिवार के लोगों ने आस छोड़ दी थी लेकिन उनकी स्वयं की बडी बहन ने निर्णय लिया कि मेरी एक किडनी डोनेट कर मेरे भाई को स्वस्थ रखूगी इस पावन श्रावण माह के महीने में भाई के कलाई पर राखी बांधूगी और संयोग ऐसा बना डॉक्टर से बहन की किडनी चेक कराई तो दोनों भाई बहन की किडनी मैच हो गई और बहन ने भाई को किडनी डोनेट करी बहुत कम ऐसी बहनें होती है और अपने पति पुत्र से सहमति लेकर मंगलवार बंसल हॉस्पिटल भोपाल में अपनी एक किडनी अपने भाई को डोनेट की आज दोनों भाई बहन स्वस्थ हैं जल्द ही दोनों की अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी और पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार दोनों भाई-बहन हंसी-खुशी परिवार के समक्ष मनाएंगे इस निर्णय से परिवार के सभी लोग एवं आलमपुर गांव के ग्रामीण रिश्तेदार बहन का इस तरह निर्णय लेना एक सराहनीय कार्य किया है सभी को गर्व है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट