जिले में नवपदस्थ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद बाढ़ प्रभावित ढीमरखेड़ा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। यहां दर्जनों गांवों में लगातार हुई झमाझम बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। कलेक्टर बाढ़ प्रभावित गांव शुक्ल पिपरिया से ढीमरखेड़ा राहत शिविर के लिए जा रहे थे। कलेक्टर को आता देख शुक्ल पिपरिया में ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया। बाढ़ से हुई दुर्दशा से गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर को घेरकर अपनी समस्याओं को बताया। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत और अधिकारियों के द्वारा उनका सहयोग नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मकान गिरने के साथ घरों में रखा राशन और गृहस्थी का सामान नष्ठ हो गया है।जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम विन्की सिंह मारे और जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी को निर्देशित किया कि वे राहत शिविर के अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को भी खाने की व्यवस्था कराएं। ग्रामीणों ने पंचायत की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव नहीं आते है।कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश देते हुए अन्य सचिव की व्यवस्था करने के लिए कहा। जब तक कि
ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी को गांव की व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। पटवारी महेन्द्र थूल को भी प्रभावितों के सर्वे करने निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने पोंडी खुर्द और सिमरिया गांव में भी प्रभावित लोगों की समस्या को सुना।
राहत शिविरों का निरीक्षण:- कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने उमरियापान के मंगल भवन, सरस्वती स्कूल और ढीमरखेड़ा शासकीय महाविद्यालय में लगे राहत शिविरों में पहुंचकर प्रभावित लोगों से चर्चा की।उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों का सर्वे कराकर क्षति पूर्ति प्रदान की जाएगी।कलेक्टर ने अधिकारियों को राहत शिविरों में पर्याप्त कर्मियों की तैनाती और हर शिविर के लिए एक प्रभारी की नियुक्ति करने के लिए कहा।शिविर में साफ सफाई, पेयजल की उपलब्धता,एम्बुलेंस,चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होनें बायोटायलेट के इंतजाम करने एसडीएम को निर्देशित किया।कलेक्टर ने गांवों में दवा का छिड़काव करने के साथ प्रभावित गांव में पशु चिकित्सा विभाग के दल के तैनाती के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि गांव में गिरे पेड़ और बारिश से गांव की सडकों में जमा शिल्ट को हटाए।उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित गांव के क्षतिग्रस्त और गिरे मकानों का सर्वेे कार्य कराने के लिए पटवारियों का दल बनाकर सर्वे कराने के निर्देश भी एसडीएम को दिए।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी में