*स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रो का सम्मान समारोह*
*“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय पार्षद के साथ साथ ज्ञानोदय छात्रावास के सभी छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने लगाया किया पौधारोपण*
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत संभाग क्रमांक 10 के डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शारदा नगर रांझी में स्वच्छता के हीरो सम्मान अभियान आयोजित किया गया। उन्होंने बताया की इस अभियान के तहत अलग-अलग संभागों एवं वार्डो को सम्मिलित करते हुए विभिन्न तरह के जनजागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसका उद्देश्य शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनजागरूकता अभियानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं अभियान के सहभागियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
अभियान के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम संभाग क्रमांक 10 के डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड के अंतर्गत आने वाली शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शारदा नगर रांझी में स्वच्छता के हीरो सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता के चैंपियंस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, अभियान के दौरान स्वच्छता की पाठशाला एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करते हुए उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में ही पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने अपनी अपनी माताओं के नाम से पौधारोपण किया, कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अनुराग दाहिया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार जैन, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमति अगस्ते वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक दिलीप, अनीता यादव, सबइंजिनियर अनिल विशवकर्मा, सुपरवाइजर श्री निवासन, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएॅं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।