पोंडी खुर्द
बेलकुण्ड नदी के किनारे होने के कारण पोंडी खुर्द में जल प्लावन की ज्यादा समस्या है। यहाँ लोगों के मकान डूब गए। सड़कों पर खड़े वाहनों का पता नहीं। घर की छतों में फंसे चैनू चौधरी और कुँवर लाल बर्मन के परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू टीम ने बाहर किया। नदिया टोला में रहने वाले आधा सैकड़ा लोगों को शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में शिफ्ट किया गया। जिन लोगों के घर डूब गए है।उन्हें अन्य लोगों के घरों में रुकने की व्यवस्था बनाई गई है। जबकि आधा दर्जन ऐसे परिवार है, जिनके घर डूब गए हैं ,गृहस्थी नष्ठ हो गई है ऐसे लोगों को जनपद सदस्य एडवोकेट अटल बिहारी बाजपेयी ने अपने घर में रुकने और भोजन की व्यवस्था किया है। गांव के नरेंद्र पटेल,गरीबा पटेल, राजू पटेल, आशीष पटेल, राकेश पटेल, महेन्द्र आदिवासी, रामखिलावन पटेल, बारे आदिवासी, रन्नू अदिवासी,अमर सिंह ठाकुर, चरुवेंद्र बर्मन सहित ढाई तीन दर्जन लोगों के घर ढह गए हैं। गृहस्थी और उपयोगी सामाग्री बह गई है। हुकुम सिंह चौहान, सोनेलाल पटेल,धनंजय पटेल, विनोद आदिवासी, बंटी आदिवासी,रामकुमार पटेल, संदीप पटेल, प्रेमवती बर्मन, आंगनवाड़ी भवन और विजय पटेल की दुकान में पानी भरने से नुकसान हुआ है। यहाँ जनपद सदस्य अटल बिहारी बाजपेयी,समाजसेवी ब्रजेश पटेल, सुजश बाजपेयी अपने साथियों के लगातार लोगो की मदद करते रहे और प्रशासन को भी गांव की समस्या से अवगत कराया। गांव पानी के कारण चारों तरफ घिर गया है। गांव का लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोग घरों की दूसरी मंजिलों में गुजारा कर रहे हैं।यहाँ घरों में इस कदर पानी भर गया है कि छतों पर लगे बिजली उपकरण भी डूब गए हैं, हालांकि बिजली बंद होने से किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी