सफाई व्यवस्था चौपट ,ग्राम पंचायत बरौदा के धौरेशर गांव का मामला
उमरियापान:- इन दिनों क्षेत्र में उल्टी दस्त का संक्रमण फैला हुआ है। आला अधिकारी गांव में साफ सफाई रखने और खानपान में सावधानियां बरतने की समझाइश दे रहे है। लेकिन ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत बरौदा अंतर्गत आने वाले धौरेसर गांव में सफाई व्यवस्था चौपट है।यहाँ पिछले कई माह से सफाई नहीं होने से जगह जगह कचरे और गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे कि ग्रामीण परेशान है। गांव के ग्रामीणों ने ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी से शिकायत करते हुए समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि नलकूप के समीप भी गंदगी का अंबार लगा है। जिससे पानी पीने योग्य नहीं बचा है। लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। गंदगी का अंबार लगा होने से ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर अनियमितता का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा हर महीने सफाई के नाम पर बिल लगा रहे है, लेकिन सफाई नहीं कराई जाती हैं। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन साफ सफाई नहीं कराई गई।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी