व्यक्ति से काम कराने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई,पुलिस थाने में दर्ज होगा प्रकरण, कार्यपालन अभियंता ने विधुत कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश,दो प्राइवेट व्यक्तियों की मौत होने के बाद उमरियापान ढीमरखेड़ा के विधुत कर्मचारियों की बुलाई बैठक
उमरियापान:- बिजली विभाग से जुड़े दो प्राइवेट व्यक्तियों की सुधार कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत होने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आयें। कार्यपालन अभियंता दक्षिण संभाग व्ही के सिंह ने विधुत वितरण केंद्र उमरियापान और ढीमरखेड़ा विधुत वितरण केंद्र के जुड़े सभी कर्मचारियों की एक बैठक बुलाई।
बैठक में कार्यपालन अभियंता ने स्पष्ट लहजे में कहा कि कोई भी लाइन कर्मचारी बिना अधिकृत परमिट और बगैर सुरक्षा उपकरण के विधुत लाईन में चढ़कर कोई भी कार्य सम्पादित नहीं करें। लाईन मेंटीनेंस का कार्य सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के निर्देशन में ही करें।
उन्होंने कहा कि लाइन संधारण का कार्य सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए अधिकृत कर्मचारी द्वारा परमिट लिया जाएगा,जिसकी विवेचना कनिष्ठ अभियंता या सहायक अभियंता के द्वारा भौतिक रूप से की जाकर जो कर्मचारी उक्त कार्य के लिए अधिकृत होंगे वही कर्मचारी लाइन सुधार का कार्य करेगा। अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को लाईन सुधार के कार्य में शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यपालन अभियंता ने कहा कि कोई भी लाईन कर्मचारी किसी भी बाहरी व्यक्ति से काम कराते हुए पकड़ा गया तो उस कर्मचारी के खिलाफ सख्ती से विभागीय कार्रवाई होंगी।इसके अलावा पुलिस थाना में भी प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दक्षिण संभाग अंतर्गत आने वाले सभी विधुत वितरण केंद्र प्रभारियों एवं सहायक अभियंताओं को भी निर्देशित किया गया कि वे भी किसी बाहरी व्यक्तियों से काम न कराकर अधिकृत व्यक्ति से ही लाईन संधारण का कार्य कराएं। बैठक में सहायक अभियंता चंचल गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र सिंह उइके के अलावा सब स्टेशन ऑपरेटर, लाईन मेंटीनेंस गैंग, वितरण केंद्रों के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी