संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*बिना डिग्रीधारी डॉ का आंतक बेखोफ चला रहे दवाखाना, बम्हनी बीएमओ की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल*
मंडला- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी बंजर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्राइवेट चिकित्सक का बोलबाला दे रहे मनमाने ढंग से अपने चिकित्सीय कार्य को अंजाम संबंधित जवाबदारों के द्वारा इनकी जांच करना भी मुनासिफ नही समझा जाता इसी कड़ी में ग्राम ह्रदयनगर में चांदनी क्लिनिक के नाम से एक प्राइवेट दवाखाना विगत तीन वर्षों से संचालित है जो दवाइयां पास में रखकर इलाज कर रहा है इसकी शिकायत पूर्व में अनेकों बार बीएमओ बम्हनी को की गई लेकिन अभी तक इनके द्वारा कोई जांच नही कराई गई केवल नोटिस जारी कर इतिश्री कर दी जाती है लोगो के द्वारा जब इन्हें लोगों के द्वारा इस विषय से अवगत कराया जाता है तो सर जी का कहना होता है शिकायत कीजिए तब कार्यवाही होगी क्या विभाग का समय समय में उचित निरीक्षण इन दवाखानों का संबंधित अधिकारियों के द्वारा नही होना चाहिए जवाबदारों के द्वारा इस चिकित्सक के विषय में अनेकों बार अवगत कराया गया लेकिन दवाखाना की जांच न होना केवल नोटिस जारी कर प्रक्रिया की इतिश्री करना चिंतनीय एवं संदेह प्रद विषय है भारी उदासीनता का प्रतीक है