उल्टी दस्त का बढ़ा प्रकोप, बड़ी संख्या में अस्पताल पहुँच रहे मरीज
दो महिलाओं की मौत होने के बाद मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग का अमला हुआ सक्रिय, गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवाइयाँ, सावधानी बरतने दी समझाईश
उमरियापान:- जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ रहा है।तहसील के करीब दर्जन भर गांव इसकी चपेट में आ गए है। शनिवार को उल्टी दस्त से पीड़ित दो महिलाओं की मौत होने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।हालांकि क्षेत्र में डायरिया होने की आशंका है।
उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इन दिनों उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रतिदिन आधा सैकड़ा मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित अस्पताल उपचार के लिए पहुँच रहे है।ढीमरखेड़ा तहसील के सुनारखेड़ा, कछारगांव छोटा,कोठी, इटवां गांव के मरीज ज्यादा संख्या में सामने आ रहे हैं जबकि उल्टी दस्त से पीड़ित परसेल, घुघरी, करौंदी आश्रम, उमरियापान के मरीज भी पहुँच रहे है। स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय होकर गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया।ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में निरतंर साफ सफाई बनाए रखने और जलस्रोतों के समीप दवा का छिड़काव करने के निर्देश पंचायत कर्मियों को दिए गए है।
बीएमओ ड़ॉ. बीके प्रसाद ने बताया कि ढीमरखेड़ा तहसील की घाना ग्राम पंचायत के सुनारखेड़ा निवासी पूजा पति रजनीश कोल (30) को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे उमरियापान अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया। शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे महिला की मौत हो गई। वहीं उमरियापान के समीप कछारगांव छोटा निवासी फगुनी बाई पति किशोरी कोल (60)को भी उल्टी दस्त होने पर गुरुवार रात 8 बजे उमरियापान अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शनिवार सुबह करीब साढ़े 11बजे महिला ने दम तोड़ दिया।बीएमओ ने बताया बुजुर्ग होने के चलते महिला अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची गांव:- 30 वर्षीय महिला पूजा की उल्टी दस्त से मौत होने के बाद
स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया।
सीएमएचओ आर के अठ्या,बीएमओ ड़ॉ. बी के प्रसाद स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ सुनारखेड़ा गांव मौके पर पहुँचे। गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मृतक महिला के परिवार के चार अन्य लोग भी उल्टी दस्त से पीड़ित मिले।जिनका उपचार कर दवाइयां बांटी। खानपान संबंधित सावधानियां बरतने,साफ सफाई रखने, दूषित पानी न पीने,हाथ धुलने,खुले में शौच न करने की समझाइश ग्रामीणों को दिया है। वहीं ढीमरखेड़ा एसडीएम विन्की सिंह मारे भी गांव पहुचीं। पंचायत कर्मचारियों को गांव में साफ सफाई रखने और दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए है।ग्रामीणों को भी लापरवाही न बरतने की सलाह दी। कछारगांव छोटा भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुचीं। स्वास्थ्य परीक्षण किया। जहा 15 मरीज सामने आए।उन्हें दवा का वितरण किया गया।क्लोरीन टेबलेट और लिक्विड क्लोरीन का भी वितरण किया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी