डोंगरगढ – भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, 40वी0 वा० खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला में नक्सलवाद उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रम में भी सहभागिता निभा रही है। इसी क्रम में आज बकरकट्टा कैम्प, आई०टी०बी०पी० बल के द्वारा पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सेनानी अनन्त नारायण दत्ता, के मार्गदर्शन में आई०टी०बी०पी० बकरकट्टा सी०ओ०बी० द्वारा गांव बकरकट्टा एरिया एवं नवागांव में वृक्षरोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक सेनानी श्रीनिवास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में नवागांव सरपंच रामलाल, छ०ग० पुलिस के पदाधिकारियों, ग्रामिणों और स्कुल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान एक समागम का आयोजन कर ग्रामीण सहित छात्र छात्राओं को पौधारोपण का महत्व और इसकी उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी गई। आईटी०वी०पी० अधिकारी ने कहा कि पौधारोपण केवल वनविभाग नही बल्कि हर सभी की जिम्मेदारी है पौधारोपण के बाद उसकी सुरक्षा भी जरूरी है। पौधारोपण के दौरान जवानों सहित छात्र छात्राओं ने कुल 750 वृक्ष, रोपण/वितरण कर इसकी सुरक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बकरकट्टा थाना सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल सिन्हा आई०टी०बी०पी०, इंस्पेक्टर जैकब रामजारलिन, सब इंस्पेक्टर राजसिंह, और कैम्प में उपस्थित छत्तीसगढ़ पुलिस, आई०टी०बी०पी०, के जवानो, प्राथमिक स्कुल नवागांव के शिक्षक की भी महत्व पूर्ण भूमिका रही वृक्षारोपण/वितरित हेतु संबंधित गांव के सरपंच एवं समस्त ग्रामवासीयों, ने आई०टी०बी०पी० को आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर- महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ