उमरियापान- मोहर्रम का मातमी पर्व भाईचारा और सौहाद्रता के साथ मनाया गया। बुधवार को मोहर्रम शाम को परंपरागत ताजियों का जुलूस झंडा चौक से होते हुए बस्ती की ओर निकाला गया, जिसका विसर्जन करबला में किया गया।
मोहर्रम का यह विशेष पर्व मुस्लिम समुदाय हजरत इमाम हसन व इमाम हुसैन
के बलिदान को याद कर उनके शहादत के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर ताजियेदारों के द्वारा शहीदे करबला की याद में तकरीर कर फातिया पढ़ी गई और अखाड़ेदारों ने आकर्षक प्रदर्शन किया।
उमरिया पान पुलिस द्वारा बहुत अच्छा सहयोग रहा
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी