उपरोक्त विषयान्तर्गत प्रदेश के पटवारियों की समस्याओं को लेकर विनम्र निवेदन है कि मध्यप्रदेश के पटवारियों ने दिनांक
28.08.2023 से दिनांक 29.09.2023 तक अपनी न्यायोचित मांगों को 1 पूरा किए जाने के लिए हडताल की थी। उपरोक्त हडताल
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आश्वासन दिए जाने के पश्चात् वापस की गई थी। उक्त समयावधि का संपूर्ण मध्यप्रदेश के पटवारियों
को वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। निवेदन है कि उक्त संबंध में वेतन प्रदान किए जाने के आदेश प्रसारित करने की कृपा करें।
मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश कमांक/1063/997/2022/सात-5/भोपाल दिनांक 01.10.2023
एवं मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के पत्र कमांक/1244/997/2022/सात-5/भोपाल दिनांक 18.12.2023 से मध्यप्रदेश के पटवारियों
को मिलने वाले वेतन में अतिरिक्त भत्ता 4000+1300=5300 रूपये वेतन मद 008-2029-00-103-1472-11-008 में IFMS से
प्रदाय किया जाना था, किन्तु पिछले 06 माह से प्रायः यह देखा जा रहा है कि उक्त मद में बजट नहीं होने से प्रदेश के पटवारियों
को या तो वेतन काटकर प्रदाय की किया जा रहा है या उक्त मद में बजट आने की प्रत्याशा में वेतन को होल्ड किया जा रहा है।
जिससे समय पर वेतन न मिलने से प्रदेश के समस्त पटवारियों के दैनिक खर्च ( मकान की ईएमआई, बच्चों की स्कूल फीस आदि)
समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहे है। जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संज्ञान में आया है कि माह अप्रैल 2024 से प्राप्त होने
वाले वेतन को भी या तो होल्ड किया गया या वेतन में से उक्त भत्ता काटकर प्रदाय किया गया क्योंकि संबंधित अधिकारियों के
द्वारा बताया गया है कि ग्लोबल मद में बजट न होने से पूरा वेतन प्रदाय किया जाना संभव नहीं है।
साथ ही जिला कटनी अंतर्गत 95 नवीन पटवारियों की नियुक्ति के बाद 4 माह के सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद व्यवहारिक
प्रशिक्षण हेतु तहसीलों में भेज दिये गये हैं किन्तु 5 माह पश्चात् भी उनका वेतन अप्राप्त है। बिना वेतन के जीवन यापन बहुत
जटिल हो गया है।
जिला कटनी पटवारी संघ जिला नर्मदापुरम में SDM महोदय के द्वारा अत्यधिक तनाव के चलते पटवारी श्री प्रवीण मेहरा
के शांत होने से स्तब्ध है एवं पूरी सहानुभूमि के साथ उक्त कृत्य में उचित कार्यवाही की मांग करता है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि वेतन एवं भत्तों की ऐसी व्यवस्था की जाये कि उपरोक्त समस्या प्रदेश के समस्त पटवारियों
को प्रत्येक माह उत्पन्न न हो। क्योंकि जब पटवारियों को वर्तमान वेतन प्राप्त करने में ही इतनी समस्या का सामना करना पड
रहा है, तो ऐरियर्स कैसे प्राप्त होगा उसकी तो केवल कल्पना ही की जा सकती है। साथ ही जिला नर्मदापुरम में भी त्वरित कार्यवाही
किया जाना चाहिए।
अशोक सिंह बागरी अध्यक्ष,मृगेंद्र शुक्ला,प्रमोद दीक्षित,रोबिन सिंह,नीरज झरिया,आनंद डेहरिया,कविता गौंटिया,निहारिका पांडे,मनीषा पासी,राहुल चौरसिया,सुधीर कुलस्ते,दान सिंह,दिलराज सिंह,महेंद्र त्रिपाठी,अनीस इक्का,उमेश निखारे,विश्वनाथ सिंह एवं सभी नवीन प्रशिक्षु पटवारी साथ में थे