राजनाँदगाँव – 6 माह से फरार पशुक्रुरता के आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। आरोपी- शशीकांत साहू पिता रामकृष्ण साहू उम्र 37 वर्ष साकिन 93/47 बाढ गंगा इंदौर जिला इंदौर (म0प्र0)
राजनांदगाँव घटना दिनांक 24.12.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी की सोमनी से एक लाल रंग की टाटा कंपनी की ट्रक मे मवेशी को ठूस ठूसकर भरकर नागपुर महाराष्ट्र की आरे ले जा रहे की सूचना पर भाजपा कार्यालय के पास मेन रोड राजनांदगांव पर नाकाबंदी किया, टाटा आइसर वाहन क्रमांक सी0जी0 04 एन एस 4056 के चालक पुलिस को दूर से देखकर वाहन को खडा कर भाग गया। ट्रक मे लगे तालपत्री को हटाकर देखने पर 38 नग गाय, बछडा, बछिया को ठूस ठूसकर कु्ररतापूर्वक बिना हवा पानी चारा के ट्रक मे भरा जाना पाया गया। जिस पर टाटा आइसर ट्रक क्रमांक सी0जी0 04 एन एस 4056 के चालक के विरूद्ध अप0क्र0 934/23 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओ के प्रति कु्ररता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व मे थाना कोतवाली राजनांदगांव से टीम गठित कर फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 10.07.2024 को आरोपी शशीकांत साहू पिता रामकृष्ण साहू उम्र 37 वर्ष साकिन 93/47 बाढ गंगा इंदौर जिला इंदौर (म0प्र0) को पता तलाश कर हिरासत मे लिया गया पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी घटना के बाद से लगातार 6 माह से फरार चल रहा था। उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, प्र0आर0 शंभूनाथ द्विवेदी , संदीप चौहान आरक्षक रंजीत चौरसिया एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर -महेन्द्र शर्मा बन्टी