उत्तर प्रदेश में भू-माफियओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां भू- माफिया आए दिन जमीनों पर अपना कब्जा बना रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला जिला एटा से निकलकर सामने आया है. जी हां यहां पर माफियाओं ने जबरन एक खेत में कब्जा कर लिया है साथ ही खेत के अंदर लगे वेल का पेड़ काट दिया. पीड़ित ने बताया कि इस पेड़ पर सालभर में लगभग 30 से 40 हजार तक के फल आते थे. इतना ही नहीं वेल के हरे पेड़ को काटना कानूनन भी अपराध है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यह पूरा मामला एटा जिले के ग्राम दुल्हापुर का है. यहां के निवासी रामबाबू पुत्र स्वरूप का खेत नं0- 137 रकवा 0.462 है. जिस पर माफियाओं ने जबरन कब्जा बना लिया है. इसी खेत के अंदर 40 साल पुराना एक वेल पेड़ है जिसमें हर साल करीब 6-7 कुंटल फल आते थे. लेकिन 28.05.2024 की रात भू-माफिया हर्श यादव, हैप्पी यादव पुत्रगण अजीत यादव निवासीगण गजराज भवन पीड़ित रामबाबू के खेत के बराबर में बिना परमिशन के प्लॉटिंग कर रहे थे.
प्लाटिंग के दौरान माफियाओं ने खेत के मेड़ के अंदर लगे वेल के पेड़ को जेसीबी से उखाड़ फेंका साथ ही खेत के अंदर लगी अरहर की फसल को भी लगभग 3 मीटर चौड़ाई तक उजाड़ दी. पीड़ित रामबाबू रोजगार के लिये घर से बाहर दिल्ली में रहते हैं और अब वह माफियाओं के आतंक के चलते हर रोज प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.