रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : FIRE सेफ्टी कोई बोझ नही, अपने वाहन मे फायर सेफ्टी गैस किट अवश्य रखे : देखे वीडियो किस तरह बड़ा हादसा होते टला , जानकारी के अनुसार हम आपको बता कि कटनी माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदनदास स्कूल के पास एक्स.यू.वी वाहन क्रमांक MP21CA7348 देर रात लगभग 12:45 के समय पर वाहन चालक मित्तल मौल से अपने वाहन मे घर जा रहा था तभी कुंदनदास स्कूल गेट के पास से अचानक चलती गाड़ी मे से धुआँ छोड़ने लगी और थोड़े दूर जाकर गाड़ी के इंजन के पास से आग के भवके छोड़ने लगी और वाहन चालक तुरन्त ही अपने वाहन को बीच रास्ते मे रोककर सूझ बुझ के साथ तुरन्त गाड़ी का इंजन बन्द कर तुरन्त ही बाहर निकला और बाहर आकर देखा आग जायदा बढ़ गई और तुरन्त ही गाड़ी के अंदर रखे फायर सेफ्टी गैस किट निकाल राहगीर व माधव नगर थाना मे पदस्थ आरक्षक उपेन्द्र सिंह व आरक्षक अमित सिंह की मदद कर आग को बुझाया गया और बड़ा हादसा होते-होते टला, वाहन चालक को मौके पर राहगीर और पुलिस स्टाफ की मदद
से मिलते देख वाहन चालक माधव नगर पुलिस स्टाफ और राहगीर धन्यवाद देते हुए अपनी खुशी जताई और पुलिस स्टाफ से यह आग्राह किया की मेरे पास तो वाहन मे फायर गेस किट था तो वक़्त रहते मेरी जान बच गई और शहर मै ऐसे बहुत वाहन चालक है जो हादसा होने का बुलावा देते है मेरी उन सभी वाहन चालको से गुजारिश है की सभी अपने बड़े वाहन हो या छोटे वाहन फायर सेफ्टी गैस किट रखने के लिए एक सुझाव रखा।