उमरियापान:-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह जगह योग, व्यायाम और प्राणायाम किया गया। इसी के चलते करौंदी स्थित महर्षि विद्यापीठ के ध्यानहाल में योगाभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षक सूर्यकांत शर्मा और विमलेश मिश्रा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों,संघ स्वयंसेवकों,भाजपा कार्यकर्ताओं, जन अभियान परिषद के सदस्यों,आश्रम अधिकारियों, वेदपाठियों के अलावा उपस्थित आचार्य को अनुलोम-विलोम,सूर्य नमस्कार,ताड़ासन,भुजंग आसान,चक्रासन सहित योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया।इस मौके पर बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि योग से शारीरिक व मानसिक सुख की प्राप्ति होती है।योग हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। वर्तमान समय में चिकित्सक भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह देते हैं। दैनिक जीवन में योग का महत्व बढ़ गया है।इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी,आश्रम प्रभारी अरविंद सिंह,रतिभान सिंह,समाजसेवी राजेश ब्यौहार,राजेश चौरसिया, रामविशाल पटेल,ब्रजेश पटेल,अटल बिहारी बाजपेयी,ज्ञानचंद चौरसिया,दीपू बैरागी,विनोद परौहा,प्रदीप चौरसिया, प्रमोद असाटी,छवि गौतम,अंकित झारिया, प्रवीण चौरसिया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
यहाँ भी कराया योगाभ्यास:- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उमरियापान के सीएम राइज विद्यालय, कन्या शाला,ग्राम पंचायत में भी योग किया गया।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था उमरियापान, पिपरिया सहलावन, इमलिया,गूंडा और सिलौंडी अंतर्गत आने वाली प्रस्फुटन समिति सदस्यों के द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं का अनेकों बार अभ्यास कराया।योगाभ्यास करने वाले लोगों ने अन्य को भी योग के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोंगों की सहभागिता रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी