रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कार्य कर रहे स्टूडेंट ग्रुप विज़न के सदस्यों के द्वारा योग का वैश्विक पर्व ऑनलाइन मनाया गया। छात्रों के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रातः 6:00 बजे से करीब 1 घंटे तक योग एवं प्राणायाम किए गए। छात्रों के द्वारा सूर्य नमस्कार, नाडी शोधन, ध्यान, प्राणायाम एवं अन्य आसन किए गए।
छात्रों ने योग के महत्व को समझा एवं अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि योग करने के बाद मस्तिष्क को शांति मिली एवं मन तनावमुक्त हुआ तथा हम इसे प्रतिदिन करेंगे।
सेशन ऑनलाइन होने के कारण बाहर पढ़ रहे छात्र भी इसमें शामिल हो सके एवं 30 से अधिक छात्रों की सहभागिता के साथ ऑनलाइन सेशन चला। सेशन के प्रारंभ तथा अंत में मंत्रोच्चारण भी करवाए गए।
इस दौरान आशुतोष माणके, आयुषी, अर्पिता सिंह, दीप्ति दिक्षित, अंबिका पटेल, नैंसी पांडे, अनुभव यादव एवं अन्य छात्र शामिल हुए ।