डोंगरगढ- 15वी शोबूकाई ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट पिछले दिनों 16- 17 जून को तमिलनाडु के चेन्नई में अयोजित हुए चैम्पियन टूर्नामेंट जिसमें 6-8 राज्य शमिल हुए वही छत्तीसगढ़ से डोंगरगढ़ ऑन द राइस मार्शल आर्ट्स संस्था से बालक वर्ग के 15 वर्षीय शौर्य पिता महेश मिश्रा ने रजत पदक एवं बालक 13 वर्षीय यमन पिता मुकेश पटेल ने कांस्य पदक और बालक वर्ग 13 वर्षीय जयकिशन सिन्हा ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने माता पिता और संस्था के साथ डोंगरगढ नगर को गौरवान्वित किया संस्था के कोच _मुकेश साहू ने तीनो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कराटे से आत्मारक्षा के गुर सीखने को मिलता हैं साथ ही आत्म विश्वास बढ़ता है और शरीर के साथ अन्य लोगो की तुलना सोचने समझने की इच्छा शक्ति जागृत होती है जिससे कराटे के खिलाड़ी जल्दी ही मानसिक रूप से किसी भी कार्य में निर्णय लेने के लिए तैयार रहते है।
*रिपोर्टर- महेन्द्र शर्मा*