कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सीमांकन के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत जिले मे अब तक 3 हजार 814 सीमांकन मामलों का निपटारा किया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा सीमांकन कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजस्व विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाता है।
इसी क्रम मे कलेक्टर श्री प्रसाद ने मंगलवार को विजयराघवगढ़ तहसील के भैसवाही हल्का नंबर 7 की पटवारी सुश्री सोनल वैष्णव को 51 सीमांकन प्रकरणों का निपटारा करने पर उनके योगदान की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार कलेक्टर ने बहोरीबंद तहसील के राजस्व निरीक्षक आसनारायण को 38 सीमांकन प्रकरणों के निपटारे और बरही तहसील के सलैया सिहोरा, खितौली बरही के पटवारी अनिल मुनले द्वारा 43 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण में दिये गए योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
कलेक्टर ने इन सभी से उनके द्वारा सीमांकन के क्षेत्र मे किये गए विशेष कार्याे से अर्जित उपलब्धियों के संबंध मे चर्चा करते हुए संबंधित पटवारियों और राजस्व निरीक्षक से मैदानी स्तर पर आने वाली समस्याओं और उनके वर्क पैटर्न की जानकारी ली । कलेक्टर ने राजस्व के क्षेत्र में इसी प्रकार से बेहतर कार्य करने की अपेक्षा जाहिर की। उन्होने कहा कि राजस्व मामलो के निपटारे मे मैदानी राजस्व कर्मियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।