डोंगरगढ़ – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विष्णु लोधी ने नीट पेपर लीक में सरकार से उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए कहा है कि बेरोजगारी और पेपर लीक की समस्या से जूझ रहे नौजवानों को सरकार ने एक और झटका दे दिया है । नौजवानों को अपने उज्जवल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था पर आनन – फानन में 04 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही घोषित कर दिया गया ,इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिए इसका परिणाम उसी दिन घोषित किया गया और एक ही कोचिंग के 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिए गए हैं और कुछ बच्चों को 718 ,719 नंबर दिए गए जो कि असंभव है क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने पर या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिए यही नियम है तो 718 और 719 नंबर कैसे दिए जा सकते हैं। अब जो बच्चे सचमुच में मेहनत करके पढ़ाई की और 650,675 अंक लेकर आए उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज नहीं मिल पा रही है जबकि 650 और 675 अंक लाने पर गवर्नमेंट कॉलेज और एम्स कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना बनी रहती है जोकि अब सम्भव नहीं दिख रहा है क्योंकि जिनको ग्रेस अंक दी गई है वह बच्चे इन बच्चों से लखो रैंक से आगे निकल गए हैं और ये बच्चे पीछे रह गए ,कुल मिलाकर पढ़ने वालो बच्चों के साथ अन्य हो रहा है। गलती करे कोई और सजा पाए कोई।
*रिपोर्टर -महेन्द्र शर्मा*