डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु लोधी छत्तीसगढ़ राज्य क्षत्रिय लोधी एम्पलाइज एंड इंटेलेक्चुअल्स एसोसिएशन द्वारा 7,8 एवं 9,जुन को आयोजित इन्दीरा गांधी कृषि महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार रायपुर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ लक्ष्य राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन के अंतिम दिवस रविवार 9 जुन को कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान
विष्णु लोधी ने आयोजक समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा चाहे व्यक्तित्व निर्माण हो या समाज निर्माण दोनों में संप्रेषण की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। बिना संप्रेषण के न तो हम उन्नत समाज की कल्पना कर सकते है और न ही स्पष्ट और अच्छे व्यक्तित्व की। हर व्यक्ति जन्म से अनूठा है, सभी में कुछ विशेष ऐसा है जो हमें औरों से अलग करता है। यही विशेषताएँ तय करती हैं कि हम कौन है और किसी भी परिस्थिति में हम किस तरह व्यवहार करेंगे। ज्यादातर समय हम अपनी उन विशेषताओं के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते है जो हमें नुकसान पहुंचाती हैं और फिर स्वयं को कमतर आंकने लगते हैं। हालाँ कि हम ये जानते हैं कि हर कोई अपने आप में अनूठा है, बस आवश्यकता है तो अपने भीतर सोई हुई आकांक्षाओं को जगाने की और अपने व्यक्तित्व को निखारने की। यहीं पर व्यक्तिव विकास की प्रक्रियाएँ तकनीके मददगार होती हैं। आगे विष्णु लोधी ने कहा की व्यक्तित्व विकास के द्वारा एक जड़ता और अरुचि की अवस्था में फँसा व्यक्ति, उत्साही, प्रसन्न और लक्ष्य की ओर प्रेरित व्यक्ति के रूप में परिवर्तित हो जाता है। व्यक्तित्व विकास की प्रक्रिया में व्यक्ति अपने अनूठेपन को बिना किसी हिचकिचाहट और सीमाओं के बंधन को साझा करना सीखता है, ख़ुशी मनाना सीखता है और ये सब और अधिक उत्साह और चैतन्य के साथ होता है। निश्चित तौर पर समाज में इस प्रकार के आयोजन से समाज के बच्चों में शैक्षणिक, बौद्धिक एवं सामाजिक ज्ञान के साथ उनके व्यक्तित्व का विकास आवश्यक होगा। सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत पश्चात प्रतिभागी परिचय, विचार प्रस्तुतीकरण, समूह चर्चा एवं अतिथियों का उद्बोधन हुआ साथ ही प्रतिभावान युवा, छात्र, छात्राओं, एवं अतिथियों का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर गौरव कुमार सिंह IAS, विश्वदीप IAS, अमरपाल लोधी IRS, डॉ सत्येन्द्र सिंग, डा अवधेश पटेल, डा राकेश चंदेल,होमि महिकवार, पूर्व विधायक कोमल जंघेल,घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज,एफ आर वर्मा,चैनदास जंघेल, भगवती वर्मा, बी एल वर्मा, अशोक वर्मा, कृष्ण कुमार सिंगौर,प्रकार चंदेल, दीपक जंघेल, भूपेंद्र चंदेल,प्रकार चंदेल,विश्राम वर्मा, डोगेन्र्द वर्मा, ईश्वरी वर्मा, दुष्यंत जंघेल, चंद्रकांत सुलाखे , काशी राम राजपूत आदि बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन एवं विशेष रूप से युवा ,छात्र, छात्राएं व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर महेंद्र शर्मा*